एंड्राइड गेम लैपटॉप में कैसे खेले | How to play android game in laptop?
जयादातर लोगो क पास एंड्राइड फ़ोन है और बहुत से लोग एप्लीकेशन या गेम लैपटॉप में प्रयोग करना या खेलना पसंद करते है। आज हम बात करेंगे की एंड्राइड गेम लैपटॉप में कैसे खेले।
आजकल एंड्राइड मोबाइल बहुत ही सस्ते दामों में उपलब्ध है जिससे लोग एप्लीकेशन और गेम मोबाइल में ही खेलना पसंद करते है।
लैपटॉप में गेम खेलने का बहुत ही आसान तरीका है जिसके बारे में हम जानेंगे। हम सिर्फ windows लैपटॉप या डेस्कटॉप की बात करेंगे।
एंड्राइड गेम लैपटॉप में कैसे खेले ?
लैपटॉप में गेम या एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के लिए हम Emulator का इस्तेमाल करते है। वैसे तो बहुत सारे Emulator है लकिन हम BlueStacks emulator के बारे में बात करेंगे।
BlueStacks क्या है?
BlueStacks एक एप्लीकेशन प्लेयर है जिसका इस्तेमाल आप windows या macOS लैपटॉप में कर सकते है। इसमें आप .apk एक्सटेंशन वाले एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है।
BlueStacks कैसे इनस्टॉल करे ?
BlueStacks इनस्टॉल करना का बहुत ही आसान है।
- सबसे पहले BlueStacks का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करना है। वेबसाइट खुलने के बाद download BlueStacks पर क्लिक करना है। Download पर क्लिक करने के बाद 1MB का इंस्टालर डाउनलोड होगा।
- Installer पर डबल क्लिक करना है। डबल क्लिक करने के बाद installer अपने आप लैपटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से BlueStacks इनस्टॉल कर देगा।
- इनस्टॉल होने के बाद BlueStacks ओपन होगा, उसमे 2 आइकॉन दिखेंगे Play Store और System apps.
- Play Store पर क्लिक करने के बाद Sign in पर क्लिक करना है ये आपको गूगल लॉगिन पेज पर ले जायेगा।
- Google Email या फ़ोन नंबर से लॉगिन करना है, अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो आप Create account पर क्लिक कर के अकाउंट बना सकते है।
- ईमेल और पासवर्ड डालने के बाद गूगल टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करना होगा इसके बाद आप Play Store से कोई भी गेम या एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है।
System Requirements (Recommended):
- Operating System: Microsoft Windows 10
- Processor: AMD or Intel Multi-Core Processor
- Please ensure Virtualization is enabled on your PC/Laptop.
- RAM: 8GB or higher
- Internet: Broadband connection or High speed internet.
- Up to date graphics drivers.