बिहार आय व जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं – RTPS के माध्यम से।
हम इस पोस्ट में बात करेंगे आय और जाति प्रमाण पत्र RTPS Bihar: Service Plus के माध्यम से ऑनलाइन कैसे बनाएं और कैसे डाउन लोड करें।
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्ताबेज।
- आपका आधार मोबाइल से लिंक होना चाहिए जिसमें ओटीपी आ सके।
- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल या राशन कार्ड इनमें से कोई भी एक।
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
- उपरोक्त में से किसी भी एक पहचान पत्र और फोटो का स्कैन कॉपी अपने पास रख ले।
आय प्रमाण पत्र क्या है।
आय प्रमाण पत्र को अंग्रेजी में इनकम सर्टिफिकेट भी कहते हैं इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना है आय प्रमाण पत्र के हिसाब से आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं यह आपके 1 वर्ष में कुल आय को अंकित करता है आय प्रमाण पत्र आप अनुमंडल परमंडल व जिला स्तर पर बनवा सकते हैं।
जाति प्रमाण पत्र क्या है।
जाति प्रमाण पत्र के मुख्य उद्देश्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने या उसमें छूट प्राप्त करने के लिए होता है आप जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रमाण पत्र आपके जाती को दर्शता है जैसे अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति या सामान्य।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए सबसे पहले आपको आरटीपीएस (RTPS) के वेबसाइट पर जाना होगा।
आरटीपीएस वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको लॉगइन करना होगा अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आप फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं।
रजिस्टर करने के बाद आपके सामने सर्विस प्लस का एक विंडो खुलेगा। यह वेबसाइट तीन भाषाओं में है- अंग्रेजी, कनाडा व हिंदी। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं।
कंप्यूटर के बाई ओर आपको सेवा के लिए आवेदन और उसके नीचे उपलब्ध सेवा सूची दिखेगी।
“उपलब्ध सेवा सूची” पर क्लिक करके उपलब्ध सेवाओं की सूची देख सकते हैं।
आपको इस्सुएन्स ऑफ कास्ट सर्टिफिकेट आर ओ लेवल (Issuance of Caste Certificate at RO level) पर क्लिक करना है
इसी सूची में आपको आय प्रमाण पत्र का भी ऑप्शन मिलेगा। जाती और आय प्रमाण पत्र भरने की प्रक्रिया एक ही है।
निम्न प्रकार से आवदेन करना है।
- आपको आवेदक/आवेदिका का विवरण भरने के लिए सबसे पहले लिंग का चयन करे। जैसे पुरुष, महिला या तृतीय लिंग इनमें से कोई भी एक चयन करना कि करना होगा।
- दूसरे में आवेदक का अभिवादन जैसे श्री अगर कोई आवेदन आगे वादे नहीं है तो वहां कोई अभिवादन है का चयन कीजिए।
- तीसरे स्थान पर आवेदक/आवेदिका का नाम चयन करे। आवेदक आ वेदिका का नाम अंग्रेजी में टाइप करें और स्पेस दबाएं इससे यह हिंदी में भी अनुवाद हो जाएगा।
- चौथे स्थान पर आवेदक/आवेदिका के पिता का नाम।
- पांचवें स्थान पर आवेदक/आवेदिका का माता का नाम।
- छठे स्थान पर यदि आवेदिका विवाहित है तो पति का नाम।
- सातवे स्थान पर आवेदक/आवेदिका का मोबाइल संख्या।
- आठवे स्थान पर आवेदक/आवेदिका का ईमेल आईडी।
- नौमे स्थान पर आवेदक/आवेदिका का पता भरना है जैसे राज्य, जिला, अनुमंडल और प्रखंड।
- दसवे स्थान पर स्थानीय निकाय का प्रकार जैसे ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद या नगर पंचायत इनमें से कोई भी एक चयन करें
- ग्यारवे स्थान पर वार्ड संख्या दर्ज करें।
- बारहवे स्थान पर ग्राम मोहल्ला चयन करे।
- तेरहवे स्थान पर पोस्ट ऑफिस या डाकघर का चयन करे।
- चौदहवे स्थान पर थाना (पुलिस स्टेशन) का चयन करे।
- पन्द्रहवे स्थान पर आवेदक/आवेदिका का पासपोर्ट साइज फोटो – अगर आपके कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में कैमरा है तो आप सीधा फोटो खींचकर अपलोड कर सकते हैं।
- सोलहवे स्थान पर आधार कार्ड संख्या अंकित करना है।
- सत्रहवें स्थान पर पेशा या प्रोफेशन का चयन करना है, जैसे छात्र, सरकारी सेवा, निजी सेवा, व्यापार, किसान, ग्रहणी या अन्य।
- आठारहवे स्थान पर जाति का वर्ग चयन करना है – जैसे अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जनजाति या सामान्य।
- उन्नीसवे स्थान पर जाति का चयन करना है।
- विस्बे पर उपजाति का चयन करना है।
- उपरोक्त स्थान मरने के बाद स्वघोषणा पत्र पर आई एग्री पर टिक करना है।
- आपको एडिशनल डिटेल्स अप्लाई टू द ऑफिस पर क्लिक करना यहां अपने ब्लॉक व राज्य का चयन करना है और ओके पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक वर्ड वेरीफिकेशन जिसे हम कैप्चा कोड भी कहते हैं उसको भरना है, भरने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करना है।