मुद्रा योजना || Mudra yojna
आज हम मुद्रा योजना और इससे जूसी सारी जानकारियों के बारे में बात करेंगे, तो दोस्तो स्वागत है thehindigallery पर यहाँ हम पूरी कोशिश करते है, की नए नए योजनाओ से जुडी सारी जानकारी आप तक पहुंचे।
मुद्रा [MUDRA] क्या है?
MUDRA का फुल फॉर्म Micro Units Development & Refinance Agency Ltd. है। यह एक सरकारी फाइनेंसियल इंस्टीटूशन है जो छोटे इकाई पर काम करता है। इसकी घोसना 2016 के यूनियन बजट में उस समय के फाइनेंस मिनिस्टर द्वारा की गयी थी।
मुद्रा [MUDRA] योजना क्या है? मुद्रा लोन कितना तक मिल सकता है?
मुद्रा योजना या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, इसकी शुरुआत छोटे कारोबारियों को बिना गारंटी के लोन प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है। इसके अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रूपए तक का लोन दिया जाता है। लोन की धन राशि के हिसाब से इसको तीन भागो में बाटा गया है।
- शिशु मुद्रा लोन : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत शिशु मुद्रा लोन में अधिकतम 50,000 रूपए तक का लोन दिया जाता है।
- किशोर मुद्रा लोन : किशोर मुद्रा लोन के अंतर्गत शिशु मुद्रा लोन में 50,001 से 5,00,000 रूपए तक का लोन दिया जाता है।
- तरुण मुद्रा लोन : तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत 5,00,001 से 10,00,000 रूपए तक का लोन दिया जाता है।
मुद्रा योजना का उद्देश्य।
मुद्रा सभी अंतिम मील के फाइनेंसरों [Last Mile Financiers] जैसे गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों, सूक्ष्म वित्त संस्थानों, समितियों, ट्रस्टों, धारा 8 कंपनियों [पूर्व में धारा 25], लघु वित्त बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को पुनर्वित्त करने के लिए जिम्मेदार होगी जो ऋण देने के व्यवसाय में हैं। विनिर्माण, व्यापार और सेवा गतिविधियों के साथ-साथ कृषि-संबद्ध गतिविधियों में संलग्न सूक्ष्म/लघु व्यवसाय संस्थाएं। मुद्रा छोटे/सूक्ष्म व्यापार उद्यमों के अंतिम मील फाइनेंसर को वित्त प्रदान करने के लिए राज्य/क्षेत्रीय स्तर के वित्तीय मध्यस्थों के साथ भी भागीदारी करेगी।
मुद्रा लोन अप्लाई करने के लिए जरुरी दस्तावेज।
मुद्रा लोन के लिए जरुरी दस्तावेज (documents) कुछ इस प्रकार से है।
खुद के द्वारा अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी।
पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर्स कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- सरकारी संसथान द्वारा प्राप्त कोई भी मान्य फोटो पहचान
आवासीय प्रूफ
- बिल / इनवॉइस ( बिजली, टेलीफोन, पानी, गैस, पोस्ट पेड मोबाइल बिल, प्रॉपर्टी टैक्स )
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर कार्ड
- बैंक का पासबुक
- आवासीय प्रमाण पत्र
बिज़नेस का प्रूफ
- बिज़नेस का प्रमाण पत्र
- लाइसेंस
- रजिस्ट्रेशन
- कोई भी दस्तावेज जो बिज़नेस के मालिकाना हक़ होने का प्रमाण देता हो।
मुद्रा लोन के लिए अन्य दस्तावेज
- बिज़नेस ओनर्स और पार्टनर्स के फोटो
- SC ST OBC का प्रमाण
- पिछले 2 साल का बैलेंस शीट
- इनकम/ सेल्स टैक्स रिटर्न
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- पार्टनरशिप डीड और पार्टनरशिप या कंपनी के नियम
मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करे।
मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है, इसमें किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग फी नहीं लगता है। आप किसी भी बैंक में जा सकते है जो मुद्रा लोन देता है।
मुद्रा द्वारा मुद्रा क्रेडिट कार्ड भी लांच किया गया है जिसका उपयोग एटीएम की तरह कही भी भुगतान करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
मुद्रा लोन के लिए जरुरी दस्तावेज के साथ – साथ अपने बिज़नेस आईडिया और एप्लीकेशन फॉर्म भी जमा करना होगा। जरुरी दस्तावेज पूर्ण होने के बाद बैंक के द्वारा लोन दिया जायेगा।
Q/A