Monday, December 23, 2024
जानकारी

5 Best Video Conferencing application 5 बेस्ट वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन

top 5 video conferencing app

हम आज बात करेंगे 5 बेस्ट वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन की, जैसा की आप सभी जानते है, कोरोना की वजह से कितने लोगो ने घर से काम करना सुरु किया है, school और कॉलेज ने भी online पढ़ना सुरु किया, ऐसे में सबसे जयादा लोकप्रिय video conferencing application हुआ है तो आईये देखते है 5 best video conferencing application कौन कौन सा है ।

Video  Conferencing क्या है ? 

Video Conferencing (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) एक ऐसा माध्यम है जो दो लोगो के बिच में लाइव बातचीत करवाता है, जो की अलग अलग जगह पर है। यह एक साथ कई लोगो को जोड़ता है जिसको हम meeting भी कह सकते है ।

यहाँ कुछ बेहतरीन वीडियो कालिंग अप्लीकेशन क बारे में बात करेंगे।

Microsoft Teams:

Microsoft Teams  एक बेहतरीन एप्लीकेशन हैं जो आपको chat, meet, call और collaborate करने का ऑप्शन देता है। इसका समय सिमा 24 घंटे का है, आप 24 घंटे बाद फिर से कांफ्रेंस को resume कर सकते है। इसमें आप 250 लोगो को एक साथ जोड़ सकते है।

Google Meet:

Google Meet को कोई भी Google अकाउंट के जरीये sign in कर सकता है, इसमें आप 100 लोगो को एक साथ जोड़ सक्ते है। इसका समय अवधि 60 मिनट्स तक का है। इसको पहले Hangout  के नाम से जाना जाता था।

Webex: 

Webex Cisco का उत्पाद है जो एक अमेरिकी कंपनी है। इसमें आप 100 लोगो को जोड़ सकते है। इसका समय अवधि 40 मिनट्स का है। आप 40 मिनट्स बाद फिर से ज्वाइन कर सकते है। 

Zoom Meetings: 

Zoom Meetings के basic plan में आप 100 लोगो को जोड़ सकते है। इसका समय अवधि 40 मिनट्स का है।

Skype:

Skype में आप 50 लोगो को जोड़ सकते है। इसका समय अवधि 100 घंटे प्रत्येक महीने है जो आप 10 घंटे तक प्रतिदिन उपयोग कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *