ABOUT
thehindigallery.com एक हिंदी ब्लॉग है जो हिंदी से जुडी सभी जानकारियों को आपके साथ साझा करता है। इस ब्लॉग पर आपको तकनीक के साथ साथ सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस ब्लॉग का उद्देश्य उन लोगो तक पहुचना है, जो हिंदी पढ़ने में रूचि रखते है या अंग्रेजी पढ़ या समझ नहीं पाते है। यहाँ आपको सरल भाषा में सभी चीज़ो की परिभाषा समझाई जाएगी।
हमारी पूरी कोशिश रहेगी की आप तक सभी तरह के जानकारी के साथ साथ तकनिकी जानकारियों को पहुंचाया जाये जो प्रतिदिन उपयोग होती है। हमें आपके प्यार और सहयोग की जरुरत है जिससे इस वेबसाइट को सभी तक पहुंचाया जा सके।
मैं कौन हु?
मेरा नाम दीपक कुमार है और मैं बिहार के छोटे से शहर समस्तीपुर का निवासी हु। मैंने अपनी सारी शिक्षा मध्य प्रदेश से पूरी की है, जैसे मैंने दसवीं और बाहरवीं की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय ढाना से विज्ञान संकाय में पूरी की है। मैंने अपनी सनातक की पढाई ओरिएण्टल यूनिवर्सिटी इंदौर से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग संकाय में पूरी की है। मैं अभी Wipro Limited में काम करता हु। मैं अपने खाली समय में अपने इस हिंदी ब्लॉग पर काम करता हु। ब्लॉग्गिंग मुझे बहुत अच्छा लगता है और मैं बहुत कुछ सिख रहा हु।
आप हम से किसी भी वक़्त जुड़ सकते है।
Deepak Kumar
Email: contact@thehindigallery.com