Battlegrounds Mobile India coming soon ll जल्द आ रहा है, Battlegrounds Mobile
PUB-G खेलने वालो के लिए Kraftan ने एक खुसखबरी दी है। PUBG मोबाइल इंडिया में Battlegrounds Mobile India के नाम से लांच होने जा रही है। इसकी जानकारी 6 मई को Kraftan द्वारा दी गयी।
Privacy Policy और Data Security:
Battlegrounds Mobile India ने Privacy Policy और Data Security को प्राथमिकता दी है।
Battlegrounds Mobile India ने कहा है की वह तीन तरीको से यूजर का डाटा जमा करेगा।
- कोई भी जानकारी सीधा यूजर से नहीं लिया जायेगा।
- कुछ जानकारी जो अपने आप Battlegrounds Mobile India जमा करेगा जैसे आपके डिवाइस की जानकारी, IP Address.
- कोई भी जानकारी थर्ड पार्टी द्वारा जमा नहीं की जाएगी।
Battlegrounds Mobile India रिलीज़ की तारीख:
Battlegrounds Mobile India Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आप यहाँ क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है।
Battlegrounds mobile India official site:
Battlegrounds Mobile India का आधिकारिक वेबसाइट यह है। : https://www.battlegroundsmobileindia.com/
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/BattlegroundsMobileIN/
Battlegrounds mobile India Features:
इसके फीचर की बात करे तो यह पूरी तरह इंडियन फीचर के साथ आएगा। 18 साल से कम उम्र के बच्चो को खेलने के लिए अपने माता पिता के अनुमति की जरुरत पड़ेगी। काम उम्र के लोग केवल 3 घंटे ही गेम खेल सकते है और इसमें 7000 से जयादा खर्च नहीं कर सकते है।