Friday, December 20, 2024
जानकारी

How to “Use Signal” Elon Musk tweet, कैसे करे Signal का इस्तेमाल।

Use Signal

हाल में ही WhatsApp ने अपने privacy policy में कुछ बदलाव किये थे जिसके कारन लोगो में काफी हद तक असंतोष था। WhatApp ने privacy policy स्वीकार करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2021 राखी थी जिसे बढ़ा कर 15 मई क्र दी गयी है।

WhatsApp के इस कदम क बाद Elon Musk ने एक tweet किया “Use Signal” जिसके बाद 5 करोड़ से जयादा लोगो ने इसे Google Play से download किया 1 करोड़ से जयादा लोगी ने इसे review दिया।

तो आज हम बात करेंगे Elon Musk के tweet Use Signal के बारे में, हम ये भी जानेंगे की इसका इस्तेमाल कैसे करते है, और signal है क्या ?

Signal Private Messenger क्या है ?

हम सभी जानते है की Signal (संकेत) का असली मतलब data को एक system या network से दूसरे में carry करना होता है लकिन हम यहाँ Signal Private Messenger की बात करेंगे।

Signal Private Messenger  WhatsApp की तरह Messaging app है, जिसका इस्तेमाल message या सन्देश के आदान प्रदान के लिए करते है। 

यह एक Encrypted (गुप्तलेखन) messaging service app है। इसको Signal Technology Foundation and Signal Messenger LLC द्वारा विकसित किया गया है।

इसका इस्तेमाल हम WhatsApp की तरह एक-से-एक या समूह में सन्देश भेजने क लिए करते है। इसके इस्तेमाल से हम फाइल्स, ऑडियो वीडियो कालिंग, चित्र इत्यादि इंटरनेट क उपयोग से भेज सकते है।

Elon Musk ने क्यों कहा Use Signal ?

एक ट्विटर यूजर ने Elon Musk को सुझाव देते हुए कहा की उनको Signal में इन्वेस्ट और इसे पॉपुलर करना चाहिए जिससे आने वाले समय में इसका प्रयोग Tesla cars और SpaceX प्रोजेक्ट में सायद किया जा सके।

इसका जबाब देते हुए Musk ने कहा की साल भर पहले इसमें डोनेट किया और भविष्य में और भी करेंगे।

Signal Private Messenger कैसे install और इस्तेमाल करे ?

हम यहाँ बात करेंगे Android मोबाइल में Signal कैसे install और इस्तेमाल करे।

सबसे पहले Signal install करने के लिए Play Store खोलिये और उसमे Signal सर्च कीजिये और install पर क्लिक कीजिये।

Signal Private Messenger

Install करने के बाद CONTINUE पर क्लिक कीजिये।

Signal Private Messenger

CONTINUE पर क्लिक करने क बाद ये आपसे contact का access मांगेगा फिर से आपको CONTINUE पर क्लिक करना है और allow करना है।

Signal Private Messenger

Signal Private Messenger

Signal Private Messenger

Allow करने के बाद आपको अपना Country और Phone Number डालना है। उसके बाद Next पर क्लिक करना है।

Signal Private Messenger

 

Next पर क्लिक करने के बाद ये आपको कोड भेजेगा, आप चाहे तो CALL ME INSTEAD पर क्लिक कर सकते है, ये आपको कॉल कर के कोड देगा, उस कोड को आप अंकित कर Next पर क्लिक करे।

Signal Private Messenger

कोड डालने के बाद आपको प्रोफाइल फोटो अपलोड करना है और नाम डालना है। इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

Signal Private Messenger

नाम डालने के बाद ये आपसे चार अंक का पिन डालने के लिए कहेगा अगर आप चाहे तो अक्षरांकीय (alphanumeric) पासवर्ड भी दाल सकते है।

Signal Private Messenger

इसके बाद आपके सामने चैट बॉक्स ओपन होगा जो की इस प्रकार है। आप पेन वाले आइकॉन पर क्लिक कर के उससे चाट कर सकते है जो Signal app का प्रयोग कर रहा है।

Signal Private Messenger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *